ये
रिश्ते प्यार मोहब्बत के
आज़माए नहीं जाते
अगर
टूट भी जायें दिल से भुलाए
नहीं जाते
कोई
ख़ास ही होता है पलकों में जो
रहता है
हर
किसी को दिल मैं बसाया नहीं
जाता
सारे
सपनों की किराने तो हो जाती
है खुद रोशन
ख्वाब
प्यार के सोच समझ कर सजाए नहीं
जाते
मिट
जाता है सबकुछ मगर इस प्यार
के रिश्ते में
कुछ
अक्श कभी दिल से मिटाए नहीं
जाते
उनकी
जुदाई हमें बहुत तड़पाती है
हमारी
आँखें उनके बिना हर पल रो देती
है
इंतजार
के दिए अब हमसे जलाए नहीं जाते…
मिट जाता है सबकुछ मगर इस प्यार के रिश्ते में
जवाब देंहटाएंकुछ अक्श कभी दिल से मिटाए नहीं जाते
वाह...बहुत खूब...बेहतरीन...बढ़िया
नीरज
तहे दिल से शुक्रिया नीरज भाई जी......
जवाब देंहटाएं