इंतजार..........
कितना खुश रहता था मेरा ये चेहरा,
अब तो बस रहता है, खामोशियों का पहरा
हमें अब तक यकीं नही कि, वो हमसे दूर हो गए
उसके लौटने के इंतजार में, न जाने कब सो गए
मैं तो भरी महफ़िल में भी उसको अपना कहता हूँ
ना जाने क्यों खुद में उलझा-उलझा रहता हूँ....
कितना खुश रहता था मेरा ये चेहरा,
अब तो बस रहता है, खामोशियों का पहरा
हमें अब तक यकीं नही कि, वो हमसे दूर हो गए
उसके लौटने के इंतजार में, न जाने कब सो गए
मैं तो भरी महफ़िल में भी उसको अपना कहता हूँ
ना जाने क्यों खुद में उलझा-उलझा रहता हूँ....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें